गोरखपुर, अगस्त 12 -- गोरखपुर। पूर्वांचल राज्य बनाओ दल के संस्थापक सदस्य एवं पूर्वांचल राज्य बनाओ आंदोलन के प्रमुख रहे नर्वदेश्वर तिवारी का 85 वर्ष की उम्र में रुद्रपुर खजनी में निधन हो गया है। वह काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। इलाज के दौरान ही सोमवार की दोपहर लगभग 3:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को बड़हलगंज स्थित मुक्तिधाम पर किया जाएगा। पूर्वांचल राज्य बना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.सुधाकर पांडेय ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले 20 वर्षो से पूर्वांचल राज्य बनाओ दल के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। उनके योगदान को नहीं भूला जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...