जौनपुर, अगस्त 2 -- चंदवक, हिन्दुस्तान संवाद। दो अगस्त को वाराणसी में होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर नेता अजीत सिंह को बोड़सर गांव स्थित आवास पर हाउस अरेस्ट करके रखा गया है। पांचवे दिन भी नजरबंद रहे। वहीं वहीं पूर्वांचल किसान संगठन ने 31 जुलाई को प्रधानमंत्री कार्यालय में पत्रक देकर प्रधानमंत्री से वाराणसी के निर्धारित कार्यक्रम के दौरान प्रतिनिधिमंडल को मिलने का समय देने का आग्रह किया है। पूर्वांचल किसान संगठन ने नहर में पानी न आने, अघोषित बिजली की कटौती के विरोध में सिंचाई किसान जिला मुख्यालय पर 25 जुलाई को धरना प्रदर्शन किए थे। किसान नेता अजीत सिंह ने प्रधानमंत्री से मिलने का ऐलान किया था। खुफिया इनपुट मिलने पर जिला प्रशासन के निर्देश पर पुलिस 28 जुलाई से अजीत सिंह को घर पर नजरबंद किए हुए हैं। उधर, किसान नेता को समर्थन देने के लिए पूर्व...