अंबेडकर नगर, नवम्बर 27 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। दो दिनों बाद शुरू हो रहे पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक गोविन्द साहब मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। गुरुवार को जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल ने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मेले की तैयारियों का जायजा लिया। डीएम ने मेला क्षेत्र का भ्रमण कर मेला शुरू होने से पूर्व सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मेला क्षेत्र में स्थायी तथा अस्थायी शौचालयों का निर्माण समय से न पूरा होने एवं मेला क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था सही न मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने जेई जिला पंचायत रमेश कुमार से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने शौचालयों की स्थापना का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के साथ ही मेला परिसर में नियमित बेहतर सा...