चतरा, सितम्बर 29 -- चतरा संवाददाता धंगरटोली मुहल्ला स्थित लोएल कोचिंग सेंटर में रविवार को पूर्वांचल कंप्यूटर शिक्षण संस्थान का उद्धाटन किया गया। उद्धाटन चतरा विधायक जनार्दन पासवान ने किया। इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वीकृत इस संस्थान में युवक-युवतियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण में कंप्यूटर पाईथन, डीसीए, टैली कोर्स के अलावा सोलर एवं एलईडी लाईट बनाना नि:शुल्क सिखाया जायेगा। इस संस्थान में नामांकण के लिए अभ्यर्थी को आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साईज फोटो, दसवी व बारहवीं का अंक प्रमाण पत्र तथा जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति देना होगा। मुख्य अतिथि विधायक जनार्दन पासवान ने आज के युग में कंप्यूटर की जानकारी, स्किल डेवलेपमेंट, समय प्रबंधन व शिक्षा पर प्रति लगाव पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि लड़कियो को श...