प्रयागराज, फरवरी 16 -- अमृत स्नान पर्व की तरह ही रविवार को संगम में स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। एक ओर संगम की ओर जाने वाले श्रद्धालु थे, तो दूसरी ओर स्नान कर लौटने वालों की भीड़ लगी रही। प्रयागराज जंक्शन पर सबसे अधिक भीड़ पूर्वांचल और बिहार से आने वाले श्रद्धालुओं की थी, जिससे रेलवे प्रशासन के लिए व्यवस्था बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो गया। बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ऑन डिमांड ट्रेनों का संचालन किया। पटना से पहुंचे बलदेव पंडित ने बताया कि वह अपनी पत्नी सुशीला के साथ पूर्वा एक्सप्रेस से शनिवार रात 12 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचे। वहां से पैदल संगम पहुंचे। सुबह पांच बजे स्नान किया। लौटते समय पुलिस ने उन्हें सीधे रेलवे स्टेशन पहुंचने नहीं दिया और खुसरोबाग होते हुए आना पड़ा। पिछले तीन घंटे से स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर ...