हापुड़, अप्रैल 30 -- विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति हापुड़ ने पूर्वाचल व दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के 48 जनपदों में बिजली के निजीकरण के विरोध में मंगलवार को मिनाक्षी रोड स्थित सदर विधायक के कैंप कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने निजीकरण के विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन विधायक विजयपाल आढ़ती को सौंपा। समिति के जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार सिंह ने कहा कि एक अप्रैल 2010 में आगरा शहर की विद्युत व्यवस्था निजी संस्था टोरेंट पावर कंपनी को फंचाइसी के रूप में सौंपी गई थी। उस समय उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के अंतर्गत आगरा शहर का 220 करोड़ रूपए बिजली बिल का राजस्व बकाया था। निजी कंपनी के करार में यह शर्त है कि धनराशि टोरेंट पावर कंपनी वसूल कर पावर कॉरपोरेशन को देगी और पावर कॉरपोरेशन इसकी एवज में दस फीसदी प्रोत्साहन राशि देगी। लेक...