गाज़ियाबाद, नवम्बर 10 -- गाजियाबाद। पूर्वांचल और उत्तरांचल भवन बनकर तैयार हैं लेकिन यह शुरू नहीं हो सके। इस कारण लोग दोनों भवनों में कार्यक्रम नहीं कर पा रहे हैं। पूर्वांचल और उत्तरांचल समाज के लोग निगम से भवनों को शुरू कराने की मांग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा पर दोनों भवन बनाए गए हैं। उत्तरांचल भवन नंदग्राम में 1661.91 वर्गमीटर में बनाया है। इसमें दो हाल हैं। एक हाल 320 वर्गमीटर और दूसरा हाल 151.81 वर्गमीटर का है। हाल में करीब 600 लोगों के बैठने की क्षमता है। 231 वर्गमीटर की लाबी है। प्रथम तल पर तीन वीआइपी लांज, एक कांफ्रेंस हाल और चार कमरों का निर्माण कराया गया है। अन्य क्षेत्र में हरियाली है। वहीं अर्थला में 1495.9 वर्गमीटर में पूर्वांचल भवन का निर्माण हुआ है। इसके भूतल में 373 वर्गमीटर जगह पर दो हाल बनाए हैं। एक क...