हिन्दुस्तान संवाद, फरवरी 22 -- Accident on Purvanchal Expressway: गोरखपुर के बांसगांव इलाके में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा के पास शुक्रवार की रात करीब 12 बजे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुस गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। सभी प्रयागराज में कुंभ स्नान कर लौट रहे थे। नेपाल के रहने वाले सभी श्रद्धालु बिहार से गाड़ी बुक कर प्रयागराज गए थे। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। नेपाल के रहने वाले 10 श्रद्धालु स्कॉर्पियो बुक कर बुधवार को प्रयागराज पहुंचे थे। वहां स्नान करने के बाद रुक गए थे। शुक्रवार दोपहर में वापस घर के लिए निकले थे, लेकिन जाम की वजह से देर हो गई। घायलों ने बताया कि स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में थी। ...