गाजीपुर, अक्टूबर 17 -- भांवरकोल, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के हैदरिया स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे के पास शुक्रवार की अलसुबह तेज रफ्तार थार डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गई। आवाज इतनी तेज हुई कि आसपास के ग्रामीण सहम गए। वे भागकर कर मौके पर आए। जानकारी होते पुलिस और हाइवे के सुरक्षाकर्मी भी पहुंच गए। वाहन सवार छह घायलों को किसी तरह से बाहर निकालकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया। वाहन के सड़क पर होने जाम लग गया। क्रेन से उठावाकर किनारे कराया। तब जाकर लोगों ने राहत ली। घायल नोएडा से बिहार छठ का पर्व मनाने के लिए आ रहे थे। बिहार प्रांत के लखीसराय जनपद अंतर्गत बधैया थाने के इंदूपुर निवासी लखीसराय निलेश कुमार नोएडा में रहते थे। शुक्रवार की रात चालक सुजीत कुमार, पत्नी शशि कुमारी , पुत्री शालिनी , रिश्तेदार प्रेममचंन्द और आनंद कुमार एवं ...