गाजीपुर, मई 13 -- मरदह। पूर्वांचल एक्स्प्रेसवे के 292 किमी पर मरदह थाना के हरिकरनपुर गांव के पास चालक को झपकी आने पर रविवार की रात में ट्रेलर डिवाडर तोड़ते हुए बीस फिट गहरी खाई में पलट गयी। जिससे ट्रेलर चालक सुदर्शन गुप्ता निवासी बैरामपट्टी थाना महुली जिला खलीलाबाद और साथ बैठे संदीप यादव निवासी सगरईचा थाना महुली खलीलाबाद घायल हो गए। दोनो घायलों को उपचार हेतु गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है। ट्रेलर चालक खाली गाड़ी लेकर बिहार जा रहा था उसी दौरान हादसा हो गया। ट्रेलर के टक्कर से पूर्वाचंल एक्सप्रेस-वे की रेलिंग टूटकर छतिग्रस्त हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...