नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर स्थित एक टोल प्लाजा पर सीसीटीवी कैमरों का दुरुपयोग कर कार के अंदर बैठे कपल्स के प्राइवेट मूवमेंट्स का वीडियो रिकॉर्ड करने औैर फिर ब्लैकमेलिंग करने के आरोप में एंट्री ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के असिस्टेंट मैनेजर को आउटसोर्सिंग कंपनी ने बर्खास्त कर दिया है। एक नवविवाहित जोड़े का वीडियो वायरल होने के बाद यह सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले की शिकायत करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजने वाले 5-6 शिकायतकर्ताओं ने मैनेजर पर गंभीर आरोप लगाए थे। इससे सिस्टम की सुरक्षा और गोपनीयता को लेकर भी कई सवाल खड़े हो गए हैं। शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि असिस्टेंट मैनेजर एक्सप्रेस-वे पर लगे सीसीटीवी कैमरों का दुरुपयोग कर रहा था। एक्सप्रेस-वे से गुजर रही गाड़ियों के अलावा आसपास के तीन गांवों की महिल...