चंदौली, जुलाई 17 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चंदौली सोनभद्र को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा। इससे लखनऊ और दिल्ली तक यहां के लोगों की पहुंच आसान हो जाएगी। विकास की रफ्तार तेज होगी। चंदौली के कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कलक्ट्रेट परिसर में 'एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण महाभियान' के तहत रुद्राक्ष का पौधा लगाया। सीएम योगी ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का विस्तार लखनऊ से गाजीपुर के बाद चंदौली होते हुए सोनभद्र-शक्तिनगर तक किया जाएगा। इस पर सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है। सर्वे शुरू करा दिया गया है। गंगा एक्सप्रेस-वे को मेरठ-प्रयागराज होते हुए मिर्जापुर-भदोही और वाराणसी के रास्ते चंदौली से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में एलिव...