लखनऊ, अगस्त 14 -- गोसाईंगंज, संवाददाता पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर गोसाईंगंज के बड़ेहा में टाइल्स लदा ट्रक अनियंत्रित होकर 15 फीट नीचे खंती में जा गिरा। हादसा देख अफरा-तफरी मच गई। ड्राइवर गंभीर रूप से चोटिल हो गया। राजस्थान के अलवर प्रतापगढ़ निवासी करोड़ी लाल मीणा ट्रक पर टाइल्स लादकर गुजरात से बिहार जा रहे थे। गुरुवार दोपहर करीब दो बजे वह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बहेड़ा के पास पहुंचे थे, इस बीच ट्रक अनियंत्रित हो गई। जब तक ड्राइवर करोड़ी लाल ट्रक संभाल पाते वह शहीद पथ से 15 फीट नीचे खंती में जा गिरा। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने करोड़ी लाल को ट्रक से बाहर निकालकर गोसाईंगंज सीएचसी भिजवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...