सुल्तानपुर, अगस्त 21 -- जयसिंहपुर, संवाददाता पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर मंगलवार की देर रात हादसा हो गया। इस दुर्घटना में एक कार सवार की मौत हो गई। अन्य चार लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज चल रहा है। बिहार के चंपारण जिले के पालनावा एक परिवार इलाज के लिए कार से लखनऊ जा रहा था। कार को दीपक कुमार गुप्ता चला रहे थे । कार में एक अन्य दीपक कुमार वर्मा अपने बड़े भाई राजन, पत्नी डेजी और बेटी पलक के साथ सवार थे। हादसा माइलस्टोन 147.6 पर रात करीब डेढ़ बजे हुआ। बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने के कारण कार अनियंत्रित होकर बैरियर तोड़ते हुए नीचे गड्ढे में जा गिरी। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण बाइक से मौके पर पहुंचे और घायलों को बिरसिंहपुर सौ बेड अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना पर एक्सप्रेस वे के सुरक्षा अधिकारी कपिल देव सिंह यादव, सहायक सुरक्षा अधिका...