आजमगढ़, दिसम्बर 16 -- अहरौला (आजमगढ़), हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के पूरादूबे शमसाबाद के पास सोमवार की सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर 207 के पास सवारियां उतार रही निजी बस में पीछे से तेज रफ्तार में आए ट्रेलर ने टक्कर मार दी। जिससे एक किशोर की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। घायलों में जनपद के साथ ही मऊ, बलिया, गोरखपुर और गाजीपुर के रहने वाले लोग शामिल हैं। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के लाडो गांव निवासी 17 वर्षीय दीपक चौहान 11वीं का छात्र था। उसके पिता राजस्थान में रहते हैं। दीपक की मां सुनीता देवी का राजस्थान में इलाज चल रहा है। चार दिन पूर्व दीपक मां के साथ राजस्थान गया था। सोमवार को दोनों घर लौट रहे थे। वे राजस्थान के भिवाड़ी से बलिया जा रही निजी बस में सवार थे। बस में कुल 22 यात्री थे। सुबह करीब सात बजे अहरौला थाना क्षेत्र के पू...