उन्नाव, अगस्त 28 -- न्योतनी। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के फरहदपुर गांव का रहने वाला पच्चीस वर्षीय पथिक पवन पाल उर्फ अमन हरियाणा से डीसीएम चलाकर एक सप्ताह पहले अंडा लाद कर झारखंड ले गया था। वापस आते समय मऊ में स्क्रैप लोडकर मंडी गोविंद गढ पंजाब के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर जा रहा था। बुधवार अलसुबह किलोमीटर संख्या 113 थाना कूरेभार सुल्तानपुर जैसे ही पहुंचा तो पहले से खराब खड़ी डीसीएम में पीछे से टकरा गया। हादसे में डीसीएम के चीथड़े उड़ गए और चालक अमन पाल पूरी तरह से स्टेयरिंग सीने में धंस गया। मौके पर पहुंची कूरेभार थाना पुलिस ने जख्मी चालक को सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने अमन को मृत घोषित कर दिया। साथ में मौजूद खलासी ममेरे भाई हरिओम ने घर पर सूचना दिया। तब मृतक अमन की बीमार मां श्रीकांति पाल सदमे से बेहाल हो गई है। अमन का एक छोटा भाई रमणीक...