सुल्तानपुर, जून 2 -- बल्दीराय। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस लेन पर रविवार शाम बाइक पलटने से उस पर सवार सफाई कर्मी घायल हुए। घायल हुए सफाई कर्मी विपिन कुमार पुत्र अमृत लाल और राजकुमार पुत्र स्व.किशोरी लाल बुलेट बाइक से एक निमंत्रण में गए थे। वहां से वापस लौटते समय रास्ते में डीह गांव के पास अचानक से बाइक अनियंत्रित हो कर पलट गई। इस दुर्घटना में दोनों सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हुए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सीएचसी बल्दीराय भेजा गया,जहां डॉ. राजकुमार ने घायल युवक की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...