नई दिल्ली, फरवरी 25 -- सुलतानपुर प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही स्कॉर्पियो हादसे का शिकार हो गई। इसमे तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। कूरेभार टोल से चढ़कर हलियापुर टोल जाते समय स्कार्पियो एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई। वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तीन घायलों को पुलिस ने अस्पताल में इलाज कराया है। दुर्घटना सोमवार देर रात पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुई , ट्रक की टक्कर के बाद घायलों को कूरेभार सीएचसी पहुंचाया गया जहां सत्येन्द्रकांत पांडेय (55 वर्ष), शशिबाला पांडेय, रीता देवी की मृत्यु की मृत्यु हो गयी। बताया जाता है कि सभी बिहार के मोतिहारी जिले के रहने वाले थे। वाहन में तकरीबन आधा दर्जन श्रद्धालु सफर कर रहे थे, जिन्हें मंगलवार को अयोध्या दर्शन करना था। कूरेभार थानाध्यक्ष शारदेंदु द्विवेदी ...