गौरीगंज, अगस्त 5 -- शुकुल बाजार। संवाददाता क्षेत्र वासियों के बेहतर आवागमन के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के 58 किमी प्वाइंट पर यात्रियों को ठहरने और बैठने जैसी कोई भी बुनियादी सुविधा नहीं है। बुनियादी सुविधाओं के अभाव में यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि यहां टोल प्लाजा भी बना है। शुकुलबाजार क्षेत्र के लोगों के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे आवागमन का प्रमुख जरिया है। यहां से अयोध्या, लखनऊ, गाजीपुर व अन्य जिलों को जाने वाले यात्री घंटों तक धूप और बारिश में खड़े होकर वाहन का इंतजार करते हैं। स्थानीय निवासी अजय, प्रमोद, केशव, रामसरन और संतराम ने बताया कि रोजाना बड़ी संख्या में लोग यहां से सफर करते हैं। लेकिन न तो कोई शेड है, न पेयजल के लिए पानी और न ही शौचालय की सुविधा। बरसात और तेज धूप में वाहनों का इंतजार करते हुए महिलाएं...