सुल्तानपुर, जून 23 -- बल्दीराय, संवाददाता। बल्दीराय थाना क्षेत्र से गुजरे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह भैंस लदी पिकअप पुल के साइड एंगल को तोड़कर पलट गई। जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। रविवार सुबह पिकअप भैंस लादकर लखनऊ से आजमगढ़ जा रही थी। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बल्दीराय थाना क्षेत्र अंतर्गत बीहीनिदूरा गांव के पास चालक को झपकी आने से गाड़ी अनियंत्रित होकर ओवर ब्रिज पर लगे हुए साइड एंगल को तोड़ते हुए पलट गई। पिकअप में आसिफ (22),मुन्ना (61), वसीम (18 ) निवासी जनपद हरदोई थाना टड़ियावां सवार थे। वाहन में सवार आसिफ तथा वसीम गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें एम्बुलेंस से इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय ले जाया गया। जहां आसिफ की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार बाद मेडिकल कालेज सुलतानपुर रेफर कर ...