आजमगढ़, दिसम्बर 15 -- आजमगढ़। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य यात्री घायल हो गए। हादसा अहरौला थाना क्षेत्र के फुलवरिया के पास सुबह करीब छह बजे हुआ। जानकारी के अनुसार, बस सवारियां उतारने के लिए सड़क किनारे रुकी थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बस में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस में सवार मुबारकपुर निवासी युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वह अपनी मां के साथ राजस्थान से घर लौट रहा था। हादसे में घायल अन्य यात्री मऊ, बलिया और गाजीपुर जनपद के निवासी बताए जा रहे हैं। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। घटना के बाद एक्सप्रेस-वे पर...