सुल्तानपुर, जुलाई 7 -- बल्दीराय। पूर्वांचल एक्सप्रेस व पर सुखबड़ेरी गांव में यात्री बस का टायर फटने से बड़ा हादसा होने से बच गया। हादसे में एक महिला यात्री घायल हो गई। जानकारी के अनुसार सोमवार लगभग तीन बजे बस यात्रियों को लेकर अंबेडकर नगर से लखनऊ जा रही थी कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 98.4 पर एकाएक बस का अगला बांया टायर फट जाने से बस में सवार एक महिला घायल हो गई। उसे इलाज के सीएचसी भेजवाया गया। बस चालक अनस पुत्र शरीफ निवासी मुंडेरा थाना हंसवर परिचालक व यात्रियों सहित बाल-बाल बच गए। इस मौके पर यूपीडा सुरक्षा टीम ने पहुंचकर कार्रवाई करते हुए बस को किनारे लगवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...