अंबेडकर नगर, सितम्बर 9 -- अम्बेडकरनगर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 167.3 पर बाइक सवार युवक मेटल बीम क्रैश बैरियर से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान अमन तिवारी (19) उर्फ राजा पुत्र संतोष तिवारी निवासी भुजगी गांव, थाना जैतपुर, अम्बेडकरनगर के रूप में हुई। बताया जाता है कि अमन लखनऊ में पढ़ाई करता था और मंगलवार की सुबह बाइक से अपने घर लौट रहा था। हादसे के बाद एक्सप्रेस वे की एंबुलेंस से उसे सीएचसी दोस्तपुर लाया गया, जहां सुरक्षा अधिकारी रामपाल सिंह, उपनिरीक्षक अनूप सिंह व सिपाही विवेक भदौरिया ने परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एक्सप्रेस वे कर्मियों के मुताबिक घटना की वजह बाइक की तेज रफ्...