गौरीगंज, जून 15 -- अमेठी/सुलतानपुर। संवाददाता अमेठी और सुलतानपुर जिले से होकर गुजर रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर रविवार की भोर हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। पहला हादसा शुकुल बाजार क्षेत्र में हुआ। जहां हरियाणा के फरीदाबाद में मृतक हुए अशोक शर्मा पुत्र मंगलू का शव लेकर जा रही एंबुलेंस अनियंत्रित होकर आगे जा रही पिकअप में पीछे से जा टकराई। घटना में एंबुलेंस के दो चालक सरफराज निवासी नालहर हरियाणा और आबिद निवासी फिरोजपुर नूह हरियाणा के साथ ही शव लेकर ...