सुल्तानपुर, जुलाई 31 -- सुलतानपुर। गुरुवार को जिले के तीन स्थानों पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुए सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। गुरुवार की सुबह करीब 6:30 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर माइलस्टोन 75 के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां झपकी आने के कारण कार खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक की मौत हो गई। अन्य को मेडिकल कालेज भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा के सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को यूपीडा की एम्बुलेंस से सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने 56 वर्षीय भीष्म सिंह को मृत घोषित कर दिया। अन्य चार घायलों को गंभीर च...