सुल्तानपुर, अक्टूबर 11 -- दोस्तपुर, संवाददाता। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार रात बड़ा हादसा होने से बच गया। माइलस्टोन 171.8 पर गाजीपुर से लखनऊ की ओर जा रहा एक ट्रक टायर फटने के कारण अचानक अनियंत्रित होकर मेटल बीम क्रैश बैरियर से टकरा गया। अनियंत्रित ट्रक करीब 70 मीटर तक बैरियर तोड़ता हुआ आगे बढ़ गया। जिससे एक्सप्रेसवे पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, हादसे में ट्रक चालक नंदराम बाल-बाल बच गए। सूचना मिलते ही एक्सप्रेस-वे के सुरक्षा कर्मी राजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और ट्रक को किनारे कराकर यातायात बहाल कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...