सुल्तानपुर, दिसम्बर 19 -- दोस्तपुर, संवाददाता। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चोरी व ठगी की घटनाओं में सक्रिय गिरोह के खिलाफ थाना दोस्तपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। खालिसपुर दुर्गा अंडरपास के पास शुक्रवार तड़के हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नकदी, मोबाइल फोन घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। उपनिरीक्षक कृष्णपाल सिंह पुलिस टीम के साथ खालिसपुर दुर्गा अंडरपास के पास गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चोरी व धोखाधड़ी करने वाले बदमाश महरुआ रोड की ओर से किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में आ रहे हैं। घेराबंदी के दौरान मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने पुलिस को देखकर फायरिंग करदी। जवाबी कार्रवा...