सुल्तानपुर, नवम्बर 5 -- दोस्तपुर, संवाददाता। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह गुरुग्राम से मधुबनी (बिहार) जा रही बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस के एक चालक की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 166.200 के पास हुई। बस में सवार चालक जितेंद्र (43) पुत्र ओम प्रकाश निवासी सिवाना, झज्जर (हरियाणा) की अचानक तबियत बिगड़ गई। बस में मौजूद दूसरे चालक दीवान पुत्र कृष्णलाल ने तत्काल वाहन रोक कर एक्सप्रेसवे प्रशासन और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से जितेंद्र को सीएचसी दोस्तपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि यह बस दिल्ली से मतदाताओं को लेकर बिहार जा रही थी। लंबी दूरी का सफर होने के कारण बस में दो चालक तैनात थे। सूचना पर मृतक के परिजनों को अवगत कराया गया, जिसके बाद श...