सुल्तानपुर, जून 24 -- दोस्तपुर, संवाददाता दोस्तपुर थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार दोपहर माइलस्टोन 146.3 के पास हुई सड़क दुर्घटना में कार में सवार एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गया। एक की हालत गंभीर है। उन्हें जिला अस्पताल अम्बेडकरनगर रेफर किया गया है। परिवार के लोग अयोध्या से जक्कनपुर पटना लौट रहा था। हादसा उस वक्त हुआ जब कार चला रहे कुंदन शरण पीछे बैठे परिजनों से कुछ खाने का सामान ले रहे थे। इसी दौरान उन्होंने अपनी गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और कार किनारे लगे बैरियर से जा टकराई। इस दुर्घटना में कुंदन शरण के पिता वैदेही शरण गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें एक्सप्रेस-वे की एम्बुलेंस से तुरंत दोस्तपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल अंबेडकर नगर रेफर कर...