सुल्तानपुर, जुलाई 26 -- दोस्तपुर, संवाददाता। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार की रात एक बड़ा हादसा हो गया। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 157.7 पर तेज रफ्तार एर्टिगा कार पीछे से चलती मिनी ट्रक में जा भिड़ी। जिससे कार सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिनी ट्रक फरीदाबाद से सामान लेकर देवरिया की ओर जा रहा था। इसी दौरान लखनऊ से सवारियां लेकर आजमगढ़ जा रही कार ने पीछे से ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के वक्त कार में कुल छह लोग सवार थे। टक्कर में आजमगढ़ जिले के हरैया गांव निवासी सिद्धार्थ चंद्र गौतम गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल को तत्काल इलाज के लिए दोस्तपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां से परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए आजमगढ़ के एक निजी अस्पताल ले गए। हादसे के बाद कार चालक और अन...