सुल्तानपुर, दिसम्बर 24 -- दोस्तपुर, संवाददाता। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को अलग-अलग स्थानों पर दो सड़क दुर्घटनाएं हुईं। पहली घटना सुबह 5:45 बजे के करीब माइलस्टोन 172.2 पर हुई, जहां छुट्टा सांड़ अचानक सड़क पर आ गया। इस दौरान एक कार सांड़ से टकरा गई। हादसे में घायल हुआ सांड़ मर गया। जबकि कार क्षतिग्रस्त हुई। दुर्घटनाग्रस्त कार को आजमगढ़ जिले के निवासी दीपक मौर्य चला रहे थे। सांड़ से टक्कराने के बाद कार क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि कार में सवार बांकेलाल व मिठाई लाल सहित अन्य सभी लोग सुरक्षित रहे। कार में सवार लोग आजमगढ़ जिले के अहरौला थाने के फुलवरिया गांव के निवासी थे। घटना के समय सभी कार से पीजीआई लखनऊ जा रहे थे। इस घटना के बाद मौके पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पीएनसी की एम्बुलेंस व सेफ्टी टीम मौके पर पहुंची। टीम के लोगों ने जेसीबी क...