गाजीपुर, जून 13 -- मरदह। पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे 294 किमी पर मरदह थाना के हैदरगंज के पास फोर लेन के ब्रिज के पास लखनऊ की तरफ से आ रहा ट्रेलर अनियन्त्रित हो गया। किनारे की पचास मीटर रेलिंग तोड़ते हुए फोर लेन के ऊपर ब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंचे पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे की टीम ने ट्रेलर में फसे चालक हंसदार यादव निवासी ग्राम ददरा बनगवा थाना तहबरपुर जिला आजमगढ़ को घायलावस्था में बाहर निकाला। चालक को मऊ स्थित चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। चालक ने बताया कि खाली गाड़ी लेकर आजमगढ़ से बिहार बालू लाने जा रहा था। उस दौरान स्टेयरिग लॉक होने से अनियन्त्रित होने से हादसा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...