मऊ, मई 28 -- मऊ। थाना सरायलखंसी क्षेत्र के अहिलाद गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सोमवार देर रात नई दिल्ली से बिहार जा रही एक कार अहिलाद गांव के सामने अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद वहां पर मौजूद लोगों ने सूचना पुलिस को दी। दुर्घटना का कारण अंधेरे में चालक द्वारा सेफ्टी कोन को न देख पाना था। कार के सेफ्टी कोन से टकराने के बाद टायर फट गया और वाहन पलट गया। हादसे में कार चालक कार चालक दिल्ली निवासी कुश झा समेत पांच लोग घायल हो गए। यूपीडा सचल दस्ते को दुर्घटना की सूचना मिलते ही सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...