लखनऊ, जून 22 -- पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सर्विस लेन पर गोसाईंगंज के आदमपुर नौबस्ता में शनिवार रात बेकाबू वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक सवार टेलर गाड़ी में फंसकर घिसटता गया। करीब 50 दूर जाकर बाइक समेट छिटककर वह दूर जा गिरा। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं, हादसे में बेटी और मासूम पोता चोटिल हो गए। हादसे के समय टेलर ने हेलमेट नहीं लगाया था। नगराम बहरौली निवासी टेलर कमरुद्दीन (52) की बेटी नाजनीन की तबीयत खराब थी। वह बाइक से बेटी को डॉक्टर को दिखाने गंगागंज गए थे। साथ में पोता इकराम भी था। डॉक्टर को दिखाकर रात 9:30 बजे वह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे सर्विस लेन पर आदमपुर नौबस्ता अंडर पास के पास पहुंचे ही थे, तभी पीछे से आए तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से नाजनीन व पोता इकराम छिटक कर दूर जा गिरे। वहीं, कमरुद्दीन...