सुल्तानपुर, नवम्बर 12 -- दोस्तपुर, संवाददाता पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 161 के पास बुधवार की सुबह सर्विस लेन पर एक 12 वर्षीया किशोरी हादसे का शिकार हो गई। ट्रक चालक और मौके पर पहुंची बेवाना पुलिस ने बालिका को तत्काल दोस्तपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां उसका प्राथमिक इलाज किया गया और जानकारी होने पर परिजनों को सूचित किया। परिजन उसे आगे के उपचार के लिए निजी वाहन से साथ ले गए। ट्रक चालक युवक दोस्तपुर थाना क्षेत्र के शैलखा गांव का निवासी है। खालिसपुर दुर्गा गांव की श्रद्धा (12) पुत्री महावीर यादव साइकिल से अम्बेडकरनगर जिले के परेठवा स्थित अपने ननिहाल जा रही थी। अभी वो महरुआ मार्ग मोड़ के पास पहुंची थी तभी सर्विस लेन से गुजर रहे ट्रक के पास से गुजरते समय हवा के तेज झोंके से वह साइकिल समेत अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ी ...