बलिया, अगस्त 12 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। रसड़ा से बसपा के विधायक उमाशंकर सिंह ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कासिमाबाद के पास किमी 310 पर स्थाई कट खोले जाने की मांग रखी है। सदन में नियम 51 के तहत जनहित के इस मुद्दे को उठाते हुए विधायक ने इस दिशा में कार्रवाई का अनुरोध किया है। यदि इस मांग को स्वीकार कर लिया गया तो जिले के लोगों के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का सफर और भी आसान और सुगम हो जाएगा। बसपा विधायक ने कहा है कि बलिया और गाजीपुर को जोड़ने के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराकर जनता को समर्पित किया जा चुका है। जनपद बलिया और देवरिया की एक बड़ी आबादी को इस एक्सप्रेस-वे पर रसड़ा के आसपास किसी भी सर्विस लेन से नहीं जोड़ने के कारण रसड़ा, बेल्थरारोड, सिकंदरपुर, सलेमपुर और देवरिया के लाखों लोगों को इसका भरपूर लाभ नहीं मिल पा रहा है।...