नई दिल्ली, जून 9 -- PNC Infratech share price: इंफ्रा कंपनी पीएनसी इंफ्राटेक को राजस्थान के पीडब्ल्यू डिपार्टमेंट से करोड़ों रुपये का काम मिला है। इस प्रोजेक्ट के हाथ लगने के बाद कंपनी के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। बीएसई में यह स्टॉक आज सोमवार को 4.8 प्रतिशत की तेजी के साथ एक वक्त पर बीएसई में 319.80 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। बता दें, आज सुबह कंपनी के शेयर 307.80 रुपये के लेवल पर खुले थे। यह भी पढ़ें- इस कंपनी को मिला 19.2 करोड़ रुपये का काम, आज शेयरों में करीब 2% की तेजी239.94 करोड़ रुपये का है प्रोजेक्ट कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि राजस्थान के भरतपुर शबर में एक फ्लाईओवर का काम मिला है। इस कम की कीमत 239.94 करोड़ रुपये है। कंपनी का यह प्रोजेक्ट राजस्थान सरकार की पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट की तरफ से मिल...