गोरखपुर, जुलाई 28 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर से कोलकाता जाने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस (15048) का इंजन सोमवार को गौरी बाजार में फेल हो गया। काफी प्रयास के बाद भी जब इंजन नहीं बन सका तो कैंट से दूसरा इंजन भेजा गया। दूसरा इंजन आने के बाद ट्रेन 2.20 बजे गौरीबाजार से आगे रवाना हो सकी। इस दौरान करीब दो घंटे तक ट्रेन गौरी बाजार में ही खड़ी रही। पॉवर फेल हो जाने से करीब आधे घंटे तक एसी की कूलिंग भी गड़बड़ थी जिसकी वजह से यात्रियों को उमस का भी सामना करना पड़ा। छोटा स्टेशन होने की वजह से यात्रियों को चाय-नाश्ते के लिए भी तरसना पड़ा। सबसे अधिक दिक्क्त जनरल कोच के यात्रियों को हुई। जानकारी के अनुसार पूर्वांचल एक्सप्रेस गोरखपुर जंक्शन से 11.25 बजे रवाना हो गई। ट्रेन जैसे ही गौरी बाजार पहुंची तो उसका इंजन बंद हो गया। काफी प्रयास के बाद भी जब...