लखनऊ, मई 9 -- यूपी की राजधानी लखनऊ में पांच नए बस अड्डे बनाए जाएंगे। लखनऊ विकास प्राधिकरण यानी एलडीए ने इसके लिए 165 एकड़ जमीन चिह्नित कर आरक्षित कर दी है। मास्टर प्लान 2031 के संशोधित प्रारूप पर भी इन बस अड्डों को अंकित कर दिया गया है। भविष्य में कोई भी इनके लिए आरक्षित जमीन पर निर्माण नहीं कर पाएगा। प्राधिकरण की बसंत कुंज योजना के सेक्टर-ए में स्थित 30 मीटर चौड़ी सड़क पर एक बस अड्डे के लिए पांच एकड़ भूमि आरक्षित की गई है। इस भूमि की आरक्षित दर 36,250 रुपये प्रति वर्ग मीटर तय की गई है। चूंकि यह जमीन किसानों से खरीदी गई है, इसलिए एलडीए ने इसकी दर पहले से ही निर्धारित कर दी है। इन सभी स्थानों की जमीन मास्टर प्लान में परिवहन उपयोग के लिए आरक्षित की गई है। जिससे राज्य सड़क परिवहन निगम भविष्य में वहां बस अड्डों का निर्माण कर सके। एलडीए ने इस ...