लखनऊ, नवम्बर 26 -- शुकुल बाजार (अमेठी )संवाददाता। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बुधवार की सुबह भटमऊ गांव के पास निरमा पाउडर लदा एक कंटेनर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा, हालांकि चालक सुरक्षित बच निकला। सूचना मिलते ही पुलिस और एक्सप्रेसवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और राहत व आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू की। हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के अरुवा गांव निवासी धर्मेंद्र सोनकर पुत्र राजा सोनकर मंगलवार को हमीरपुर कंटेनर से कंपनी का निरमा पाउडर लादकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रास्ते अयोध्या की ओर जा रहा था जैसे ही वह बुधवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे पर थाना क्षेत्र के भटमऊ गांव के पास माइलस्टोन 67.2 पर पहुंचा अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। कंटेनर लखनऊ से अयोध्या जा रहा था। चालक ने बताया कि लगातार ड्राइविंग के दौरान अचानक नींद की झपकी आने...