अमेठी, जून 6 -- यूपी के अमेठी में शुक्रवार पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा हो गया। लखनऊ से आज़मगढ़ की ओर जा रही एक कार लदी ट्रेलर हादसे का शिकार हो गई। घटना पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 51.2 पर हुई, जहां ट्रेलर आगे चल रहे अज्ञात भारी वाहन से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में ट्रेलर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही यूपीडा की पेट्रोलिंग टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सीएचसी शुकुल बाज़ार लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें ट्रॉमा सेंटर। जगदीशपुर के लिए रेफर किया गया। तीसरे घायल को मामूली चोटें आने पर इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं रेफर किए गए घायलों में ट्रेलर ...