सुल्तानपुर, अगस्त 14 -- दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 163.3 पर बुधवार शाम एक कार हादसे का शिकार हो गई। पाटिलपुत्र, बिहार निवासी ऋतिक गौतम अपनी माता रागिनी सिंह के साथ स्विफ्ट डिज़ायर कार से लखनऊ जा रहे थे। रास्ते में कार अनियंत्रित होकर सड़क के बीच बने मेटल बीम क्रैश बैरियर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बैरियर टूट गया और कार डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि कार सवार दोनों लोग बाल-बाल बच गए। सूचना मिलने पर सहायक सुरक्षा अधिकारी टीएन पाण्डेय मौके पर पहुंचे और वाहन को दोस्तपुर टोल प्लाजा पहुंचाया। इस घटना से यातायात प्रभावित नहीं हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...