गौरीगंज, सितम्बर 18 -- अमेठी। आज़मगढ़ से लखनऊ जा रही एक ब्रेजा कार पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर गुरुवार सुबह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में कार का चालक तो सुरक्षित बच गया, लेकिन उसकी मां समेत परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को यूपीडा की एंबुलेंस टीम की मदद से सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। यह हादसा गुरुवार की सुबह करीब सात बजे बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के पूरे गनेशी गांव के पास, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर 58.7 पर हुआ। आज़मगढ़ के अहिरौला थाना क्षेत्र के निवासी मनीष चौबे अपनी कार से परिवार के साथ लखनऊ जा रहे थे। इस दौरान, पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने ओवरटेक करते समय उनकी कार को टक्कर मार दी, जिससे कार बेकाबू होकर डिव...