बाराबंकी, अक्टूबर 20 -- यूपी के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सोमवार की भोर एक ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में मेदांता के डॉक्टर की मौत हो गई। जबकि कार सवार एक अन्य डॉक्टर व ड्राइवर सहित दो लोग घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। बिहार के चंपारण के रहने वाले डॉ अनिकेत कश्यप हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मेदांता में कार्यरत थे। रविवार देर रात वह अपने साथी डॉ विजियंत कुमार अर्टिगा कार से हरियाणा जा रहे थे। बाराबंकी जिले के थाना लोनीकटरा क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर किमी 25 पर भोर में चार बजे पीछे से आ रही ट्रक ओवरटेक करते कार को टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कार सवार दोनों डॉक्टर व चालक स...