गाजीपुर, नवम्बर 25 -- मरदह (गाजीपुर)। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे 316 किमी पर कासिमाबाद के पास पहिया निकलने से खराब स्थिति में खड़ी मिनी बस में लखनऊ की तरफ से आ रही तीव्र गति प्लाई लदे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया। टक्कर मारने के बाद डिवाडर तोड़ते हुए पलट गया। ट्रक पलटने से क्षतिग्रस्त हो गया और उस पर लदा लाखों रुपये का प्लाई टूट गया। वाराणसी से बलिया बारात लेकर जा रही मिनी बस के रात्रि में खराब होने पर दूसरी बस से बारातियों को भेजवा दिया गया। बस चालक नन्हेलाल निवासी भतसर थाना जंसा वाराणसी एवं कंडक्टर रत्नेश दुबे निवासी लालीपुर भदोही बस में सो रहे थे। ट्रक के टक्कर के बाद दोनों चोटिल हो गए। बस के पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। प्लाई लदा दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के चालक सन्तोष कुमार निवासी फुर्सतपुर थाना गरखापुर छपरा बिहार ने बताया कि राजस्थान स...