आजमगढ़, दिसम्बर 7 -- अहरौला, हिन्दुस्तान संवाद। अहरौला थाना क्षेत्र के पश्चिम पट्टी गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 211 पर रविवार को सुबह अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरा गयी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गयी, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों युवक शादी के कार्यक्रम से सजावट कर घर लौट रहे थे। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। अहरौला कस्बा के मुस्लिम बस्ती निवासी 23 वर्षीय आतिफ शादी आदि कार्यक्रम में मंडप और स्टेज के डेकोरेशन का काम करता था। अहरौला कस्बा के सोनकर बस्ती निवासी उसके मित्र 21 वर्षीय प्रियांशु सोनकर की बुआ रीता देवी शहर के सिधारी कस्बा में रहती है। रीता देवी की बेटी की शनिवार को शादी थी। शहर के एक मैरेज हाल में वैवाहिक कार्यक्रम था। आतिफ बुआ की बेटी की शादी में सजावट के लिए शनिवार क...