नई दिल्ली, जनवरी 30 -- Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा नेतृत्व धुआंधार प्रचार अभियान के साथ सामाजिक समीकरणों को भी साधने में जुटा हुआ है। खासकर, पूर्वांचल के मतदाताओं को, जो टिकट वितरण को लेकर नाराज हैं। इसके लिए पार्टी में हर सीट पर अन्य नेताओं के साथ एक बिहार और एक उत्तर प्रदेश के नेता को भी तैनात किया गया है, ताकि सभी सीटों पर पूर्वांचल के मतदाताओं को साधा जा सके। दरअसल, दिल्ली में एक बड़ी संख्या दूसरे राज्यों से आए मतदाताओं की है, जिसमें पूर्वांचल का सबसे ज्यादा हिस्सा है। विधानसभा चुनाव में भाजपा की एक बड़ी चिंता पूर्वांचल के मतदाताओं को लेकर है। पार्टी के भीतर यह चर्चा काफी ज्यादा रही है कि पूर्वांचल के दावेदारों को ज्यादा टिकट नहीं दिए गए हैं। हालांकि, भाजपा ने बिहार के अपनी दो सहयोगी जदयू और लोजपा (रामविलास) को एक-...