लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 15 -- प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं मत्स्य विकास विभाग के मंत्री डॉ. संजय निषाद ने सोमवार को निघासन पहुंचकर निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) पार्टी की कार्यशाला में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने निषाद समाज के लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और स्वाभिमान के साथ संगठित होकर आगे बढ़ने का संदेश दिया। कस्बे की झंडी रोड स्थित शिवा पैलेस में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने गरीब, श्रमिक और शोषित वर्ग को केवल आश्वासन देकर गुमराह किया, जबकि वर्तमान सरकार उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि अब सिर्फ सहायता ही नहीं, बल्कि संसाधन और अवसर भी समाज के सामने खोले गए हैं। करीब दो घंटे से अधिक चले अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि न...