पटना, दिसम्बर 21 -- कॉलेज से पास हुए 25 साल हो गए। इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने सम्मानित किया। यह पल उन छात्राओं के लिए यादगार बन गया जो वर्ष 2000 में कॉलेज से उत्तीर्ण हुई थीं। यह सारा दृश्य पटना वीमेंस कॉलेज परिसर में रविवार को हुआ। पटना वीमेंस कॉलेज पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन में बड़ी संख्या में पूर्ववर्ती छात्राएं पहुंची। शुरुआत कॉलेज की प्राचार्य डॉ. सिस्टर रश्मि एसी के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने अकादमिक और शैक्षणिक यात्रा के बारे में बताया। कॉलेज की पूर्ववर्ती छात्र एसोसिएशन की उपाध्यक्ष डॉ. अमिता जायसवाल ने विगत वर्ष का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस वर्ष पूर्ववर्ती छात्र पुरस्कार डॉ. शालिनी, डॉ. शेफाली रॉय, आईपीएस शीला ईरानी को दिया गया। इन्हें अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य और शिक्षा के गुणात्मक उत्थान के लिए सम्मानित किया गया। इसके ब...