बेगुसराय, दिसम्बर 26 -- बीहट, निज संवाददाता। केन्द्रीय विद्यालय एचएफसी के पूर्ववर्ती छात्र शुक्रवार को भी जुटकर एक दूसरे से मिलते रहे। दो दिवसीय मिलन-गौरव-परंपरा कार्यक्रम के दूसरे दिन भी वर्ष 1977 से लेकर 2025 तक के बैच के बड़ी संख्या में पूर्ववर्ती छात्र जुटे और एक दूसरे का हालचाल जाना। अनुभव साझा सत्र, खेल गतिविधियां एवं संवाद कार्यक्रम के जरिये अपने विद्यालीय जीवन को याद करते हुए विद्यालय के सुनहरे जीवन की स्मृतियों में खो गये। हर्ल के उपाध्यक्ष नीतिन सक्सेना व कारखाना प्रबंधक मनीष कुमार ने पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं से मिलकर हौसला आफजाई की। श्री सक्सेना के कहा कि 1977 से 2025 बैच तक के पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं को एक मंच पर देखकर वे अभिभूत हैं। इस तरह के आयोजन केवल मिलन ही नहीं बल्कि अनुभव, नेतृत्व और सकारात्मक सोच का संगम है। इससे वि...